आज ही के दिन स्पेन से खत्म हुआ था मुस्लिमों का शासन, ईसाई सेनाओं ने मचाई थी भारी तबाही

Wait 5 sec.

2 जनवरी 1492 को ग्रेनाडा युद्ध के बाद स्पेन से मुस्लिम शासन का खात्मा हो गया। ईसाई सेनाओं ने नासरी राजवंश को पराजित करके 700 सालों से चले आ रहे 'रिकॉन्क्विस्टा' के अंजाम तक पहुंचाया और स्पेन आखिरकार एक वैश्विक शक्ति बना।