Sehore News: सीहोर जिले के बुधनी में गैस टंकी खाली होने के बाद युवक ने दूसरी टंकी लगाई। इस दौरान सिलेंडर में रेग्युलेटर ठीक से फिट नहीं हुआ और गैस लीक होकर कमरे में फैल गई। इसके बाद उसने चाय बनाने के लिए जैसे ही गैस जलाने की कोशिश की तो धमाका हो गया और उसमें युवक बुरी तरह से झुलस गया। धमाके से घर में रखा सामान बिखर गया।