Magh Vrat Tyohar 2026: माघ के महीने में आने वाली सभी व्रत-त्योहार शास्त्रों में बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं, ये पुण्य प्राप्ति का मास है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, माघ मास में भगवान विष्णु की पूजा करना अत्यंत लाभकारी होता है. इस महीने में तिल का नहाने से लेकर खाने तक विशेष प्रयोग किया जाता है. माघ महीने में सूर्य उत्तरायण होते हैं. माघ की शुरुआत 4 जनवरी से होगी और 1 फरवरी को समापन होगा. माघ महीने में कौन कौन से व्रत त्योहार आएंगे और इनका क्या महत्व है यहां जान लें.माघ माह में तिल से जुड़े महत्वपूर्ण व्रत-त्योहारमाघ महीने में मकर संक्रांति, षटतिला एकादशी, मौनी अमावस्या, सकट चौथ, माघी पूर्णिमा बहुत खास माने जाते हैं, इन त्योहारों पर तिल का विशेष प्रयोग किया जाता है. मान्यता है कि इस व्रत पर तिल से स्नान, तिल का दान, तिल के सेवन, तिल से हवन, तिल का उबटन लगाना बहुत शुभ होता है. अच्छे स्वास्थ के साथ सौभाग्य भी प्राप्त होता है, साथ ही वैवाहिक जीवन में सुख-शांति आती है. तिल का महत्वपुराणों के अनुसार माघ में विष्णु जी की पूजा तमाम पाप कर्मों से मुक्ति दिलाकर मोक्ष प्रदान करती है. साथ ही माघ में किया गया स्नान, दान, तर्पण पितरों की आत्मा को संतुष्टि पहुंचाता है. विष्णु जी और पितरों की पूजा में तिल का विशेष महत्व है. साथ ही माघ में ठंड चरम पर रहती है और तिल शरीर को गर्मी पहुंचाता है. इसलिए माघ के तमाम व्रत-त्योहार में तिल का उपयोग करना फलदायी बताया गया है.माघ महीने के व्रत त्योहार 6 जनवरी 2026, मंगलवारसकट चौथ 14 जनवरी 2026, बुधवारमकर संक्रांति, पोंगल 14 जनवरी 2026, बुधवारषटतिला एकादशी 16 जनवरी, शुक्रवार प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि18 जनवरी 2026, रविवारमौनी अमावस्या 23 जनवरी 2026, शुक्रवार बसंत पंचमी 25 जनवरी 2026, रविवाररथ सप्तमी 26 जनवरी, 2026, सोमवारभीष्म अष्टमी29 जनवरी, 2026, रविवारजया एकादशी 30 जनवरी, शुक्रवार प्रदोष व्रत 1 फरवरी, शनिवारगणेश चतुर्थी, गणेश जयंतीMagh Month 2026: मोक्ष पाने का महीना माघ कब शुरू होगा, स्नान-दान से बढ़ता है 100 गुना पुण्यDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.