पाकिस्तान में तक्षशिला के पास से खुदाई के दौरान दुर्लभ सजावटी पत्थर और सिक्के मिले हैं। पुरातत्वविदों ने इस खोज को एक दशक में सबसे अहम खोज बताया है। सिक्कों पर सम्राट वासुदेव की छवि है।