'करणी सेना' कार की टक्कर से युवक-युवती सौ फीट दूर गिरे, टक्कर के बाद भी नहीं रुकी कार

Wait 5 sec.

हादसा विजय नगर थाना क्षेत्र स्थित सयाजी होटल के समीप की है। कार(एमपी 13सीई 2080) ने स्कूटर(एमपी 20एसएल 8410) को टक्कर मारी है। टीआई सीके पटेल के मुताबिक घटना गुरुवार रात करीब ढाई बजे की है। कार बापट चौराहा से विजयनगर की ओर जा रही थी।