भोपाल में नगर निगम की फाइलों में पानी 'साफ', पर नलों से बह रहा 'जहर', महापौर हेल्पलाइन ने खोली पोल

Wait 5 sec.

Bhopal Water Crisis: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में विकास के दावे कितने ही स्मार्ट क्यों न हों, लेकिन हकीकत यह है कि शहर की बुनियादी जलप्रदाय व्यवस्था ही पाइप लाइन लीकेज की तरह 'लीक' हो रही है । 2025 दिसंबर माह के आंकड़ों ने नगर निगम की पोल खोल दी है।