दुनिया में पहली बार... डेनमार्क ने बंद की 401 साल पुरानी डाक सेवा, फीकी पड़ी चिट्ठियों की चमक

Wait 5 sec.

डेनमार्क की राष्ट्रीय डाक सेवा, पोस्टनॉर्ड (PostNord) ने आधिकारिक तौर पर घरेलू पत्र वितरण सेवा को रोक दिया है। कभी संवाद का मुख्य जरिया रही फिजिकल चिट्ठियां अब इस देश में डिजिटल माध्यमों के सामने अपनी प्रासंगिकता खो चुकी हैं।