28 दिसंबर को ग्रुप में आई लिंक पर राधेश्याम ने जैसे ही क्लिक किया, उसके कुछ देर बाद ही उनके खाते से रकम कटने लगी। चार अलग-अलग ट्रांजेक्शन में कुल 2,48,943 रुपये खाते से निकाल लिए गए। पैसे कटने का मैसेज आते ही राधेश्याम को ठगी की जानकारी लगी।