Maoist Surrender: हिड़मा का साथी बारसे देवा हैदराबाद में करेगा समर्पण, अपने 17 साथियों के साथ पुलिस के पास पहुंचा

Wait 5 sec.

माओवादी हिड़मा का साथी बारसे देवा अपने 17 साथियों के साथ शुक्रवार को हैदराबाद में समर्पण कर सकता है। सरेंडर करने पहुंचा देवा कई दिनों से मुलगु के जंगलों में अपनी टीम के साथ छिपा हुआ था। हिड़मा के जीवित रहते ही संगठन ने देवा को बटालियन की कमान सौंप दी थी।