New Year 2026: विराट-बुमराह से लेकर जसप्रीत बुमराह तक, गौतम गंभीर समेत भारतीय क्रिकेटरों ने ऐसे न्यू ईयर सेलिब्रेट किया

Wait 5 sec.

पूरा विश्व नई उम्मीदों और नए सपनों के साथ 2026 में प्रवेश कर चुका है. क्रिकेट जगत ने भी अपने-अपने अंदाज में नववर्ष मनाया. विराट कोहली से लेकर साक्षी धोनी और गौतम गंभीर ने भी नए साल के मौके पर सोशल मीडिया पर खास पोस्ट शेयर किया है. जानिए क्रिकेटरों ने किस अंदाज में साल 2026 का स्वागत किया है.क्रिकेटरों ने यूं मनाया नववर्षविराट कोहलीविराट कोहली ने 31 दिसंबर को सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ तस्वीर साझा की थी. उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि वो अपने जीवन के प्रकाश के साथ नए साल की शुरुआत करने जा रहा हूं. आज उन्होंने अपनी नीले सूट में तस्वीर शेयर की है, जिसमें अनुष्का शर्मा भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं.     View this post on Instagram           A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)साक्षी धोनीसाक्षी धोनी ने अपने हसबैंड एमएस धोनी और बेटी जीवा धोनी के साथ तस्वीर साझा की. उन्होंने सबको नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. धोनी और उनकी वाइफ साक्षी ने गोल्डन रंग की टोपी पहनी हुई थी.     View this post on Instagram           A post shared by Sakshi Singh (@sakshisingh_r)गौतम गंभीरभारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैमिली के साथ तस्वीर साझा की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, "अपने पसंदीदा लोगों का हाथ पकड़ कर साल 2026 में प्रवेश कर रहा हूं. सभी को नववर्ष की बधाई."जसप्रीत बुमराहतेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी फैमिली के साथ तस्वीर साझा की. उन्होंने अपनी वाइफ संजना गणेशन, मां दलजीत बुमराह और बेटे अंगद के साथ तस्वीर शेयर की.     View this post on Instagram           A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)इरफान पठानइरफान पठान ने लिखा, "पिछले साल आजमाए भी गए थे और नवाजे भी. इस साल नई उम्मीदें. पठान परिवार की तरफ से सभी को नए साल की शुभकामनाएं.     View this post on Instagram           A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official)यह भी पढ़ें:SA20 लीग में शेरफेन रडरफोर्ड ने ठोके महज 15 गेंदों में 47 रन, लगातार लगे 6, 6, 6, 6, 6, 6