हाल ही में आई एक लीक ने ऐप्पल के दीवानों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. कंपनी ने इस साल सितंबर में अपना सबसे पतला मॉडल आईफोन एयर लॉन्च किया था. भले ही इसकी बिक्री कमजोर रही, लेकिन कंपनी को इस पर पूरा भरोसा है और वह 2026 में इसका सेंकड जनरेशन वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. बताया जा रहा है कि इसे अगले साल सितंबर में आईफोन 18 प्रो मॉडल्स और फोल्डेबल आईफोन के साथ लॉन्च किया जा सकता है. आइए जानते हैं कि आईफोन एयर 2 में क्या-क्या अपग्रेड मिलने की उम्मीद है.डुअल कैमराआईफोन एयर 2 के रियर में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा. आईफोन एयर 48MP वाले सिंगल कैमरा के साथ लॉन्च हुआ था और इसी वजह से यह लोगों को आकर्षित नहीं कर पाया. इससे सबक लेते हुए ऐप्पल आईफोन एयर 2 में 48MP प्राइमरी कैमरा के साथ एक अल्ट्रा वाइड लेंस भी मिल सकता है. वेपर चैंबर कूलिंगफोन को हीट होने से बचाने के लिए आईफोन एयर 2 में वेपर चैंबर कूलिंग सिस्टम दिया जा सकता है. इससे फोन की परफॉर्मेंस बेहतर होगी और हैंडलिंग में भी आसानी होगी. बड़ी बैटरीआईफोन एयर में 3,149mAh की बैटरी दी गई है. ऐप्पल का दावा है कि यह 27 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकती है. साथ ही ऐप्पल ने इस आईफोन के साथ मैग्सेफ बैटरी पैक का ऑप्शन भी दिया है, जो फोन को कहीं भी चार्ज किया जा सकता है. ऐसे कयास हैं कि एयर 2 में बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जिससे यूजर को एक्स्ट्रा बैटरी पैक की जरूरत न पड़े.कीमत रहेगी कमइन अपग्रेड्स के बावजूद ऐप्पल का पूरा फोकस इस फोन की कीमत कम रखने पर है. दरअसल, कंपनी को लगता है कि आईफोन एयर की ज्यादा कीमत के कारण इसकी मांग कम रही है. भारत में इसकी शुरुआती कीमत 1.19 लाख रुपये है. महंगी कीमत के कारण कम बिक्री से बचने के लिए ऐप्पल एयर 2 को कम दाम पर लॉन्च कर सकती है. ये भी पढ़ें-एआई वीडियो के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार, इस कमाल की टेक्नीक से पलक झपकते ही हो जाएंगे तैयार