रीवा जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां कुछ मिनटों की लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली। बिछिया थाना क्षेत्र के ग्राम कनौजी में चार वर्षीय बच्ची खुले पानी के टैंक में गिर गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। यह घटना घरों में पानी के टैंकों को सुरक्षित रखने की आवश्यकता पर गंभीर सवाल खड़े करती है।