उत्तराखंड के चमोली में सुरंग के अंदर टकराईं 2 लोको ट्रेनें, भीषण हादसे में 100 लोग घायल; 2 की हालत गंभीर

Wait 5 sec.

टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड़-पीपलकोटी हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजक्ट की साइट पर मगंलवार रात भीषण एक्सीडेंट हो गया। सुरंग के भीतर दो ट्रालियां आपस में टकरा गईं, जिसमें 110 इंजीनियर, कर्मचारी और श्रमिक सवार थे। इसमें से 100 सवार घायल हो गए हैं। 2 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।