इंदौर में नए साल के जश्न पर आबकारी विभाग की पैनी नजर, रात 12 बजे बंद होंगे सभी बार-पब; 16 टीमें गठित

Wait 5 sec.

इंदौर में 31 दिसंबर की रात नए साल के जश्न की निगरानी करने के लिए आबकारी की 16 टीमें गठित की गई हैं। इसके लिए शहर को पूर्व-पश्चिम में बांटा गया है। 31 दिसंबर रात 12 बजे शहर के सभी बार-पब बंद करने के निर्रेश जारी किए गए हैं।