जहां एक ओर पूरा देश नववर्ष के स्वागत में खुशियां मना रहा है, वहीं इंदौर के भागीरथपुरा में नए साल की सुबह आंसुओं के साथ हुई। दूषित पानी से फैली बीमारी ने अब तक 5 माह के मासूम सहित 14 लोगों की जान ले ली है। जिन घरों में आज शुभकामनाएं गूंजनी थीं, वहां चिताओं की आग और सिसकियों की आवाजें हैं।