Bhay Interview: Gaurav Tiwari Mystery का सच | भारत का पहला Paranormal Thriller | Danish Sood

Wait 5 sec.

Bhay की tagline “जब तक जानोगे नहीं, तो मानोगे कैसे?”  Makers का मानना है कि paranormal को समझने के लिए डर से ज़्यादा जानना ज़रूरी है। Show  को दर्शको से खूब प्यार मिल रहा है, जो यह साबित करता है कि Indian audience को horror और paranormal genre में गहरी दिलचस्पी है।Makers के अनुसार, indian cinema ने लंबे समय तक real horror को सही तरह से explore नहीं किया। ज़्यादातर content या तो cringe रहा है या फिर ज़रूरत से ज़्यादा fictional। लेकिन यह Show Gaurav Tiwari की सच्ची कहानी पर आधारित है और paranormal को एक Real, Investigative नजरिए से दिखाता है।यह Indian का पहला ऐसा paranormal thriller है जो डर दिखाने से ज्यादा, उस दुनिया के अस्तित्व और इंसानों के साथ उसके संबंध को समझाने की कोशिश करता है। Show में दिखाई गई कई Investigative और Locations वास्तविक हैं और Indian Paranormal Society से जुड़े लोगों के अनुभवों से प्रेरित हैं।दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया से Team बेहद खुश है। social media पर लगातार season 2 की मांग हो रही है। फिलहाल अगले season को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन अगर दर्शकों का प्यार यूं ही बना रहा, तो season 2 का आना तय माना जा सकता है।