भारतीय टीम को पिछले साल बांग्लादेश का दौरा करना था, जो स्थगित हो गया था. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को बड़ा एलान करते हुए कहा कि वे अगस्त-सितंबर 2026 में भारत बांग्लादेश का दौरा करेगी, जिसमें 3 वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी.बांग्लादेश में हिन्दुओं के खिलाफ हिंसा का विरोध भारत में हो रहा है, जिस कारण बांग्लादेशी प्लेयर के आईपीएल में होने की भी आलोचन हो रही है. इस बवाल के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट ऑपरेशन इंचार्ज शहरियार नफीस ने क्रिकबज़ को बताया, "बांग्लादेश और भारत के बीच जो सीरीज़ पहले स्थगित कर दी गई थी, उसे रीशेड्यूल किया गया है."भारत का बांग्लादेश दौरा 2026रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि भारतीय टीम अब 28 अगस्त को आने वाली है, जिसमें वनडे मैच 1, 3 और 6 सितंबर को खेले जाएंगे. T20I मैच 9, 12 और 13 सितंबर को खेले जाएंगे.