Shankh Air: यह कहानी है श्रवण कुमार विश्वकर्मा की, जिन्होंने कभी शौक के लिए दोस्तों का टेंपो चलाया, लोहे और सरिया के कारोबार में पसीना बहाया और अब देश के विमानन क्षेत्र (Aviation Sector) में क्रांति लाने को तैयार हैं। उनकी कंपनी 'शंख एयरलाइन' को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) मिल गया है।