इंदौर में प्लाट के फर्जी पेपर से बैंक के ढाई करोड़ हड़पे, मैनेजर-वकील सहित चार फंसे

Wait 5 sec.

एसपी(ईओडब्ल्यू) रामेश्वर यादव के अनुसार मैसर्स लक्ष्य इक्विपमेंट एंड इंजीनियरिंग की इंडस्ट्रियल ग्रोथ सेंटर(पीथमपुर) में कारोबार है। कंपनी की नेहा तांबी प्रोपराइटर है। उसने शीट मेटल कार्यों और निर्माण के लिए नवलखा शाखा स्थित केनरा बैंक से 170 लाख की ओसीसी लिमिट मांगी थी।