Ikkis Review: वीर Arun Khetarpal की कहानी, Jaideep Ahlawat का दमदार अभिनय और Dharamendra Ji आखिरी Film

Wait 5 sec.

नए साल की शुरुआत अगर में आप एक ऐसा फ़िलम experience करना चाहते हैं जो दिल और दिमाग दोनों को छू जाए, तो ‘Ikkis’ आपके लिए एक perfect choice हैIkkis’ केवल एक Film नहीं, बल्कि उस बहादुर जवान, Arun Khetarpal, की कहानी है जिसने देश के लिए अपनी परवाह नहीं की,, Arun Khetarpal वह बहादुर सैनिक थे जिन्होंने दुश्मन के सामने कभी अपने tank को पीछे नहीं हटाया। इतना ही नहीं, वे सबसे कम उम्र में Param Vir Chakra जीतने वाले वीर भी थे, Dharmendra जी का आखिरी Screen Appearance इसे और भी खास बना देता है, इसके साथ ही Agastya Nanda की बात करे तो उनोने कमाल की acting की है, Jaideep Ahlawat ने Pakistan Army officer का किरदार निभाया है, Sikandar Kher और Vivaan Shah ने भी कमाल का काम किया है,किरण के role में Simar को देखना काफी सही था ये कहानी है Second Lieutenant Arun Khetarpal की जिन्होंने 1971 की India Pakistan के war में कमाल का शौर्य दिखाया था. वो परमवीर चक्र से नवाजे जाने वाले सबसे Young Army officer रहे, इसके साथ ही धरम जी  80 साल के बुजुर्ग पिता के role में है, धरम जी इस Film की जान हैं, उन्हें Screen पर देखना अपने आप में एक अदभुत experience है