जयवर्धन सिंह द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सुनाई दे रहा है ‘बौखला गए हैं, खलबली मच गई है। बदहवासी छाई है। सिंगल प्वाइंट एजेंडा है कि कैसे हमारी एकता तोड़ें। बेवुनियाद आरोप, मनगढ़ंत स्कैंडल्स और खुद-खुद कर कीचड़ उछाल रहे हैं हम पर... करारा जवाब मिलेगा।