पेरू के प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थल माचू पिचू की ओर जा रही दो पर्यटक ट्रेनों की मंगलवार को टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि करीब 30 यात्री घायल हुए हैं। पुलिस के मुताबिक, मृतक रेलवे का एक कर्मचारी था। हादसे के बाद माचू पिचू और नजदीकी शहर कुज्को को जोड़ने वाली रेल सेवा अस्थायी रूप से रोक दी गई है। रेलवे संचालन करने वाली कंपनी के अनुसार, दोपहर के समय माचू पिचू से आ रही एक ट्रेन की टक्कर वहां जा रही दूसरी ट्रेन से हुई। हादसा कोरीवायराचिना इलाके के पास हुआ। टक्कर के कारणों की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है। स्थानीय मीडिया में सामने आए तस्वीरों और वीडियो में दोनों ट्रेनें जंगल और बड़ी चट्टानों के बीच बनी रेल लाइन पर फंसी नजर आईं। ट्रेनों के ईंजन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। ईंजन की खिड़कियां टूटी और क्षतिग्रस्त दिखीं। माचू पिचू में हर साल करीब 15 लाख पर्यटक आते हैं। ज्यादातर लोग ट्रेन से आगुआस कालेन्टेस शहर पहुंचते हैं। यह 15वीं सदी में इंका सभ्यता द्वारा बनाया गया स्थल अपने सटीक पत्थर निर्माण के लिए जाना जाता है। पिछले एक दशक में माचू पिचू आने वाले पर्यटकों की संख्या में करीब 25% की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि, राजनीतिक अस्थिरता और स्थल प्रबंधन को लेकर विवादों के चलते पर्यटन प्रभावित भी हुआ है। कई बार प्रदर्शनकारियों ने माचू पिचू जाने वाली रेल लाइन को भी रोका है। माचू पिचू तक पैदल भी पहुंचा जा सकता है। पर्यटक ओल्यान्टायटैम्बो से ट्रेकिंग कर चार दिन में वहां पहुंचते हैं।