जिस मोबाइल से मास्टमाइंड अश्विनी ने आरोपी फैजान को हमर राज पार्टी के जिलाध्यक्ष को मारने का इंस्ट्रक्शन दिया था, वह मोबाइल को पुलिस ने बालोद जिला जेल के बैरक नंबर 6 के सामने मिट्टी के ढेर से किया जब्त है। जेल में फोन मिलने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।