ससुराल घुमने के बहाने आता और ट्रेन में यात्रियों के फोन-पर्स चुराता, GRP ने यूपी के गिरोह को पकड़ा

Wait 5 sec.

जबलपुर में जीआरपी ने उत्तर प्रदेश के एक चोर गिरोह को पकड़ा है। ये गिरोह ट्रेन में मानिकपुर से जबलपुर के बीच घूमता था और यात्रियों के फोन चुराता था। जीआरपी ने बुधवार को गश्त के दौरान चोरों को धर दबोचा। उनके पास से चोरी के फोन बरामद किए गए।