1 जनवरी सबका नया साल नहीं! जानिए आधी दुनिया कब और कैसे मनाती है अपना न्यू ईयर?

Wait 5 sec.

नया साल एक नहीं, कई हैं। कोई सूर्य को फॉलो करने वाले कैंलेडर के हिसाब से चलता है तो कोई चांद वाले कैंलेंडर को मानता है। कुछ तो ऐसे भी हैं जिनका नया साल फसली चक्र तय करता है। आइए जानते हैं कि ऐसे कौन से लोग हैं जो 1 जनवरी को नया साल नहीं मनाते हैं।