नया साल 2026, काशी-अयोध्या-वृंदावन में 10 लाख श्रद्धालु, 3km लाइनें:वैष्णो देवी यात्रा के रजिस्ट्रेशन बंद, खाटूश्यामजी में 72 घंटे दर्शन; देशभर में जश्न की PHOTOS

Wait 5 sec.

नए साल से पहले देशभर के धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर लोगों का सैलाब सा उमड़ पड़ा है। अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर में 3 लाख और वृंदावन में 4 लाख भक्त मौजूद हैं। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद घाटी में एक बार फिर से रौनक लौट आई है। पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भीड़ है। गुलमर्ग और पहलगाम जैसे विंटर डेस्टिनेशन में होटलों की बुकिंग करीब 100% तक पहुंच गई है। जम्मू-कश्मीर में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भारी भीड़ के कारण श्री माता वैष्णो देवी यात्रा रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को गुरुवार सुबह तक सस्पेंड कर दिया है। राजस्थान के जैसलमेर में पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा भीड़ है। सीकर के खाटूश्यामजी में नए साल के मौके पर 72 घंटे दर्शन होंगे। उज्जैन के महाकाल लोक में कल साल के पहले दिन 12 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। देशभर में नए साल जश्न की 10 फोटो...