Gold Silver Rate 31 Dec 2025: साल के आखिरी दिन सस्‍ता हो गया सोना-चांदी, जान लीजिये ताजा रेट

Wait 5 sec.

साल के आखिरी तीन दिन सराफा बाजारों में मुनाफावसूली की बिकवाली की वजह से कुछ गिरावट आई है लेकिन अभी भी कीमतें आल टाइम हाई पर बनी हुई है। कामेक्स पर बुधवार को सोना वायदा 80 डालर टूटकर 4308 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देख गया। इसके चलते बुधवार इंदौर मार्केट में सोना 1200 रुपये घटकर 136800 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।