स्कूटी के अंदर बैठा था जहरीला नाग, सर्प मित्र ने उसी गाड़ी को 3KM चलाकर पहुंचाया गैरेज, रोंगटे खड़े कर देगा हैरतअंगेज रेस्क्यू

Wait 5 sec.

Chhindwara News: छिंदवाड़ा के परासिया रोड स्थित ग्राम मोहदई में शुक्रवार को एक ऐसा रेस्क्यू आपरेशन देखने को मिला, जिसे देख हर कोई दंग रह गया। एक किसान की स्कूटी के अंदर जहरीला कोबरा सांप घुस गया था। उसे निकालने के लिए सर्प मित्र ने जो जोखिम उठाया, उसने सबको हैरान कर दिया।