नए साल में जबलपुर की गन कैरिज फैक्टरी ला रही नई धनुष 52 कैलिबर माउंटेन गन तोप

Wait 5 sec.

जीसीएफ जबलपुर में बनी धनुष तोप को पाकिस्तान और चीन की सीमा पर तैनात किया गया है। यह तोप अभी 38 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है। इसमें 52 कैलिबर की बैरल लगने के बाद इससे आसानी से 42 किलोमीटर तक हमला किया जा सकता है। अब नई तोप 52 कैलिबर में माउंटेन गन के रूप में कार्य करेगी। इसकी मारक क्षमता में 5 किमी तक इजाफा हो जाएगा।