अंग्रेजी नव वर्ष 2026 की शुरुआत में बड़ी संख्या में भक्तों के बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचने का अनुमान है। ऐसे में नए साल के स्वागत में महाकाल मंदिर को 11 हजार डमरू और पांच लाख रुद्राक्ष से सजाया जा रहा है। महाकाल मंदिर के साथ ही कालभैरव मंदिर, मंगलनाथ मंदिर और चिंतामन मंदिर में भक्तो के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।