बैक्ट्रियन ऊंट, शिकारी पक्षी और जांस्कर पोनी, कर्तव्य पथ पर 26 जनवरी को यूं दिखेंगे भारतीय सेना के ‘मूक योद्धा’

Wait 5 sec.

गणतंत्र दिवस 2026 के दिन कर्तव्य पथ पर भारतीय फौज के ‘मूक योद्धा’ इतने भव्य और संगठित रूप में पहली बार देश को सलामी देंगे। बैक्ट्रियन ऊंट, शिकारी पक्षी, सेना के कुत्तों और पोनी यह परेड दिखाएगी कि भारत की सुरक्षा केवल हथियारों से नहीं, बल्कि अद्भुत साहस और निस्वार्थ सेवा से भी की जाती है।