नवंबर इवेंट कैलेंडर:देश को नए CJI मिलेंगे; देवउठनी एकादशी, बिहार में चुनाव और नई सरकार बनने तक; आपके काम की तारीखें

Wait 5 sec.

नवंबर का महीना देवउठनी एकादशी से शुरू हो रहा है। 2025 में केवल 11 दिन ही विवाह मुहूर्त हैं, जबकि नए 2026 में विवाह के मुहूर्त 81 दिन रहेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दो चरणों 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी। 14 नवंबर को रिजल्ट आएगा। नवंबर में सुप्रीम कोर्ट के 53वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) की नियुक्ति होगी। जस्टिस सूर्यकांत 24 नवंबर को शपथ लेंगे। वे मौजूदा सीजेआई भूषण रामकृष्ण गवई की जगह लेंगे। जानिए इस महीने आपके काम की तारीखें...