CG News: जिला मुख्यालय बलरामपुर के कोतवाली थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित धनंजय ज्वेलर्स में गुरुवार की रात चोरी की घटना हुई। दुकान के शटर का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोरों ने तिजोरी और दुकान में रखे सोने-चांदी के जेवरात पार कर दिए। संचालक ने दावा किया है कि लगभग 400 से 500 ग्राम सोना तथा 10 से 12 किलो चांदी की चोरी हुई है।