बिहार का चुनाव बाकी राज्यों से काफी अलग है। यहां आज भी एक-एक विधानसभा क्षेत्र में जातियों का बोलबाला है। सीमांचल इलाकों में धर्म के नाम पर clearcut divide है। नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाए गए हैं और तेजस्वी की विरासत पर जंगल राज और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं।