CG News: धर्म समाज, आस्था और देवी देवताओं के विरूद्ध, अमर्यादित, विवादित बयानबाजी के चलते रायगढ़ की शांत फिजा में उबाल आ गया है। जिसमें संत श्री गुरु घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब रायगढ़ जिले से 45 किलोमीटर दूर घरघोड़ा क्षेत्र के नेगीपारा में एक और आस्था को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है।