MP News: डेटिंग एप पर समलैंगिक युवक से दोस्ती के बाद एक बदमाश ने उसे मिलने के बहाने बुलाकर लूट लिया। बदमाश ने अपने दोस्त के साथ युवक से मारपीट की, उसके समलैंगिक होने पर भद्दे कमेंट्स किए और फिर जबरन उसके मोबाइल पर यूपीआइ एप खुलवाकर व उसका पिन पूछकर न्यूमार्केट के ज्वैलरी शोरूम पर एक लाख रुपये की खरीदारी कर डाली।