शूटिंग के बहाने असली ड्रामा: होस्टेज सीन और एक्शन बोलते ही मचा हड़कंप, रोहित के वीडियोग्राफर ने सबकुछ बता दिया

Wait 5 sec.

RA Studios Mumbai: रोहित आर्य ने अपनी फिल्म क्रू को बताया था कि वे बच्चों से जुड़े एक बंधक नाटक की शूटिंग करने जा रहे हैं, लेकिन उन्हें इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह एक असल जीवन की स्थिति की योजना बना रहे हैं।