Saturday Box Office Collection: 'बाहुबली- द एपिक' ने काबू किया बॉक्स ऑफिस, 'थामा'-'द ताज स्टोरी' समेत बाकी फिल्मों का ऐसा हाल

Wait 5 sec.

सिनेमाघरों में इन दिनों बॉलीवुड से लेकर साउथ तक की कई फिल्में लगी हुई हैं. 'बाहुबली: द एपिक', 'थामा', 'एक दीवाने की दीवानियत', 'द ताज स्टोरी' से लेकर जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म 'रोई रोई बिनाले' तक थिएटर्स में मौजूद हैं. कोई फिल्म ज्यादा कमा रही है तो कोई पाई-पाई के लिए तरस रही है. आइए जानते हैं शनिवार को किस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया है.बाहुबली: द एपिक'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' का री-एडिटेड और री-मास्टर्ड वर्जन 'बाहुबली: द एपिक' 31 अक्टूबर को रिलीज हुई है.प्रभास की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है.सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन फिल्म ने 9.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.वहीं दूसरे दिन भी 'बाहुबली: द एपिक' अब तक (शाम 6 बजे तक) 4.45 करोड़ रुपए कमा चुकी है.फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 13.85 करोड़ रुपए हो गया है.थामाआयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' 21 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.पहले हफ्ते शानदार कलेक्शन करने के बाद फिल्म अब दूसरे हफ्ते भी अच्छा कमा रही है.कोइमोई के मुताबिक 'थामा' ने 11 दिनों में 126.5 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया था. अब सैकनिल्क की मानें तो फिल्म 12वें दिन अब तक (शाम 6 बजे तक) 2.6 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है.एक दीवाने की दीवानियतहर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की रोमांटिक फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' ब्लॉकबस्टर हो चुकी है.30 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने 11 दिनों में 64.73 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने 12वें दिन भी अब तक (शाम 6 बजे तक) 1.98 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है.'एक दीवाने की दीवानियत' का टोटल कलेक्शन अब 66.71 करोड़ रुपए हो गया है.द ताज स्टोरीपरेश रावल की फिल्म 'द ताज स्टोरी' 31 अक्टूबर को ही थिएटर्स में रिलीज हुई है.फिल्म पहले दिन महज 90 लाख रुपए कमा पाई थी और अब दूसरे दिन भी स्लो कलेक्शन कर रही है.सैकनिल्क की मानें तो 'द ताज स्टोरी' अब तक (शाम 6 बजे तक) 79 लाख रुपए का कारोबार ही कर पाई है.रोई रोई बिनालेदिवंगत सिंगर जुबीन गर्ग की आखिरी फिल्म 'रोई रोई बिनाले' भी 31 अक्टूबर को रिलीज हुई है.फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.53 करोड़ रुपए की एवरेज ओपनिंग की थी.सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन अब तक (शाम 6 बजे तक) फिल्म ने 1.4 करोड़ रुपए कमा लिए हैं.