Indore to Dubai Flight: इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट से विंटर सीजन में इस बार भी दुबई की सीधी उड़ान की कनेक्टिविटी शुरू नहीं हो सही, लेकिन पहले से सप्ताह में चार दिन चलने वाली शारजाह उड़ान अब सातों दिन संचालित होगी। यह उड़ान अब रात्रि की अपेक्षा सुबह में इंदौर से रवाना होगी और शाम को वापस आएगी।