हर महीने थिएटर्स में एक सो बढ़कर एक हिंदी और साउथ फिल्में रिलीज होती हैं. त्योहारों के मौके पर तो बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश भी देखने को मिलता है. लेकिन नवंबर के महीने में बिना किसी त्योहार के भी बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं. 21 सितंबर को एक साथ तीन बॉलीवुड फिल्में थिएटर्स में दस्तक देने के लिए तैयार हैं.मस्ती 4साल की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म 'मस्ती 4' नवंबर में ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली है.मिलाप जवेरी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 21 नवंबर को बड़े पर्दे पर आएगी.'मस्ती 4' में रितेश देशमुख, विवेक ओबेरॉय और आफताब शिवदासनी लीड रोल्स में दिखाई देंगे.इसके अलावा एल्नाज नोरोजी, श्रेया शर्मा और रूही सिंह बतौर लीड एक्ट्रेसेस नजर आएंगी.'मस्ती 4' में जेनेलिया देशमुख और बिग बॉस 19 फेम एक्ट्रेस नताशा जिनकोवा का कैमियो भी होगा. 120 बहादुरफरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.अब ये फिल्म 21 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है जहां बॉक्स ऑफिस पर ये मस्ती 4 से टकराएगी.'120 बहादुर' 1962 में रेजांग ला की लड़ाई से इंस्पायर्ड जिसमें फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह के रोल में नजर आएंगे.फिल्म में अंकित सिवाच और राशि खन्ना भी अहम किरदार अदा करते दिखाई देंगे.'120 बहादुर' को रजनीश घई ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म से फरहान लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं.हॉन्टेड: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट 3डी'हॉन्टेड: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट 3डी' एक हॉरर फिल्म है जिसे विक्रम भट्ट बना रहे हैं.ये फिल्म 2011 में रिलीज हुई हॉरर फिल्म 'हॉन्टेड' का सीक्वल है जो 21 नवंबर 2025 को ही रिलीज हो रही है.फिल्म में मिमोह चक्रवर्ती और चेतना पांडे लीड रोल भूमिका निभाने वाले हैं.21 नवंबर को साउथ फिल्में भी होंगी रिलीज 21 नवंबर को कई साउथ फिल्में भी थिएटर्स में रिलीज होने वाली हैं. इस लिस्ट में 'बैंक ऑफ भाग्यलक्ष्मी' और 'फुल मील्स' शामिल हैं. इसके अलावा कई हॉलीवुड फिल्में भी इसी दिन पर्दे पर दस्तक देंगी. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश देखने को मिलेगा.