परीक्षा रुकवाने के लिए फैला दी प्रिंसिपल की मौत की अफवाह, घबराए स्टाफ ने कॉल लगाई तो खुली पोल

Wait 5 sec.

Indore News: 134 साल पुराने शहर के प्रतिष्ठित शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय में प्राचार्य अनामिका जैन की मौत की खबर से सनसनी फैल गई। छात्र और स्टाफ ने आवश्यक सूचना का पत्र देखा तो धक से रह गए। स्टाफ ने डरते हुए प्राचार्य के मोबाइल पर कॉल लगाया तो उनकी आवाज सुनकर जान में जान आई।