बालाघाट कांग्रेस विधायक बोलीं- कच्ची शराब बेचने वाला, साइकिल में हवा भरने वाला, पैसे खिलाकर बन गया भाजपा का जिलाध्यक्ष

Wait 5 sec.

अनुभा ने कहा- रामकिशोर कावरे को सभी लोग जानते हैं। उससे पूछो 25 साल पहले तुम्हारी औकात क्या थी? बघोली का रहने वाला रामकिशोर कावरे गुंडागर्दी करके पहले बीडीसी बना। अनुभा मुंजारे ने पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन और उनकी पुत्री मौसम बिसेन पर भी हमला किया। उन्होंने कहा- मुझसे टकराने की जरूरत मत करना।