ADGP Suicide Case: लैपटॉप देने से परिजनों का इनकार...फाइल नोट इसी पर हुआ था टाइप; सबूतों के अभाव में अटकी जांच

Wait 5 sec.

एडीजीपी आत्महत्या मामले की जांच कई अहम सबूतों के अभाव और प्रक्रिया में रुकावट के चलते आगे नहीं बढ़ पा रही है। सूत्रों के अनुसार परिजनों ने उस लैपटॉप को पुलिस को देने से इन्कार कर दिया है जिसमें फाइल नोट टाइप किया गया था।