उज्जैन के प्रसिद्ध हरसिद्धि माता मंदिर में अहोई अष्टमी पर माता का प्राकट्योत्सव मनाया जाएगा। पुष्य नक्षत्र के संयोग में यह पर्व विशेष महत्व रखता है। तड़के 4 बजे पंचामृत अभिषेक और विशेष शृंगार होगा। शाम को खीर का महाभोग और आरती होगी। कन्या पूजन और भक्तों को प्रसादी वितरण किया जाएगा। मंदिर में आकर्षक सज्जा की जाएगी।