बता दें कि आठ-नौ अक्टूबर की मध्य रात्रि को इन पुलिस कर्मियों ने सिवनी में एनएच-44 पर चेकिंग के दौरान नागपुर से जबलपुर जा रही एक गाड़ी से हवाला के दो करोड़ 96 लाख 50 हजार रुपये पकड़े गए लेकिन डीएसपी पूजा पांडे की अगुवाई में 11 पुलिस कर्मियों ने राशि खजाने में जमा करने के स्थान पर आपस में बांटने की नीयत से षडयंत्र रचा।