MP Viral Video: पन्ना टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को उस वक्त रोमांच और डर का अनुभव हुआ जब 8 साल की बाघिन पी-1-41 ने सफारी गाड़ियों का लगभग 200 मीटर तक पीछा किया। यह दृश्य पीपल टोला-सपरना रोड पर कैद हुआ और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के दौरान पर्यटक और वाहन चालक घबराकर इधर-उधर भाग गए।