MP में दीपावली पर ठक-ठक गैंग सक्रिय, कारों के कांच तोड़कर लेपटॉप-नकदी उड़ा रहे बदमाश

Wait 5 sec.

MP Crime: दीपावली के मौके पर इंदौर में ठक-ठक और कांचफोड़ गैंग फिर से सक्रिय हो गई है। यह गैंग बाजारों और सड़कों पर खड़ी कारों को निशाना बनाकर उनके कांच तोड़कर कीमती सामान चोरी कर रही है। कुछ मामलों में बदमाश टक्कर का आरोप लगाकर लोगों से रुपये भी ऐंठ रहे हैं, जबकि पुलिस कार्रवाई से बचती दिख रही है।