Diwali 2025: प्रकाश के महापर्व दीपावली के पूर्व बाजारों की रौनक देखते ही बन रही है। मंगलवार और बुधवार को क्रमश: मंगल व बुध पुष्य नक्षत्र के कारण बाजारों में ग्राहकों के उमड़ने की संभावना है। इस वर्ष दीपावली छह दिनी होने के कारण बाजार को अधिक लाभ होने की आशा है। माना जा रहा है कि ग्यारस तक बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में बिक्री होती रहेगी।