भोपाल में 150 रुपए के विवाद में कत्लेआम! तंदूर की रॉड से चीर दिया पेट, सात लोग घायल

Wait 5 sec.

कटाराहिल्स इलाके में रविवार रात एक मामूली पैसों के विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। सेठ जी ढाबे पर मात्र 150 रुपये के लेनदेन को लेकर झगड़ा इतना बढ़ा कि आधे गांव के लोग भिड़ गए। गुस्साए ग्रामीणों ने ढाबे पर हमला कर दिया और सामने खड़ी कारों में तोड़फोड़ कर दी।