अगर आप कभी फ्लाइट में सफर करते समय सीट नंबर पर गौर करें तो एक खास बात नज़र आएगी कि ज्यादातर एयरलाइंस में 13 नंबर की रो मौजूद ही नहीं होती। 12 के बाद सीधे 14 नंबर की सीट शुरू हो जाती है। सवाल उठता है, आखिर ऐसा क्यों होता है।